सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने स्वयं लिखित एवं राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा अमृत लाल नागर पुरस्कार प्राप्त पुस्तक “काल प्रेरणा“ तथा कर्म निर्णय महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी को भेंट की। जिस पर महामहिम द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के साहित्यिक प्रयासों की सराहना की गई। जिलाधिकारी द्वारा लिखित पुस्तक कर्म निर्णय का विमोचन केरल भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा किया गया था। महामहिम ने इस पुस्तक की सारगर्भिता, प्रासंगिकता और उपयोगिता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए संदेश भेजा था कि डा० दिनेश चन्द्र सिंह की पहली पुस्तक काल प्रेरणा की तरह इस नई रचना कर्म निर्णय में भी जितने विषयों पर चर्चा की गई है, उन सब में जो बात प्रमुखता से उभर कर आती है, वह भारतीय सांस्कृतिक जगत का सार्वभौमिक दृष्टिकोण है, जिसके सन्दर्भ में वह विभिन्न समस्याओं के समाधान ढूँढने का प्रयास करते हैं। पुस्तक का यह पहलू ऐसा है जो निश्चित ही हमारे युवा वर्ग को अपनी सांस्कृतिक विरासत को और ज्यादा समझने के लिये प्रेरित करेगा।

महामहिम से सम्मान पाकर डॉ दिनेश चंद्र ने बतौर लेखक अपने भावनात्मक उद्गार प्रकट किए और कहा कि इस पुस्तक कर्म निर्णय में जो भी लिखा वह स्वयं देखा और महसूस किया और मां सरस्वती के आशीर्वाद से उनको शब्दो में व्याख्यायित किया।

राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह, योग गुरु पदम श्री भारत भूषण, श्री परमेश्वर सिंह सहित समाज के अन्य बुद्धिजीवियों द्वारा भी जिलाधिकारी की कण्ठमुक्त से सराहना की गई है। कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में गुरूवार को सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह एवं आंगनवाडी केन्द्रों को शैक्षणिक किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights