सविता सिंह सौरोत मथुरा की एक मात्र ऐसी समाज सेविका हैं, जो सदैव किसी ना किसी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में व्यस्त रहती हैं।

कभी भंडारा कराकर हजारों लोगों को भोजन करवाना तो कभी कथा के माध्यम से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना, इनके जीवन का सगल बन चुका है। आज आलम यह है कि लोग उन्हें अब अपने क्षेत्र, मथुरा का सांसद बनाने की बात करने लगे हैं। उनकी सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों किए गए कार्यों का कितना महत्व है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है इनके कार्यक्रमों में बड़ी-बड़ी हस्तियों का शामिल होना।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कई बार उनके बुलावे पर मथुरा जा चुकी हैं। उनके द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के परिवहन मंत्री रहे स्वतंत्र देव सिंह भी कई बार उनके कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। इन दोनों नेताओं ने दिल से सविता सिंह के कार्यों की तारीफ की थी। आज भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मानते हैं कि सविता सिंह वाक़ई में एक सच्ची और ईमानदार कार्यकर्ता हैं।

उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सनातन धर्म के प्रति उनके लगाव को देखते हुए आज उन्हें मथुरा क्षेत्र से सांसद का टिकट देने की चर्चा होने लगी है। सविता सिंह एक उच्च शिक्षित महिला होने के नाते सारी चीजों को भली भांति ना सिर्फ समझती हैं बल्कि व्यावहारिक रूप से उस पर अमल भी करती हैं। उनके इस नेक काम में उनके परिवार का भी पूरा समर्थन मिलता है। आज अगर मथुरा में सनातन धर्म का कोई सबसे बड़ा झंडाबरदार है तो निश्चित रूप से वो सविता सिंह सौरोत ही हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि भाजपा भी उनके नेक कार्यों का इनाम उन्हें सांसद का टिकट देकर दे दे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights