मथुरा के वृंदावन में राधा दामोदर मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर दर्शन करने के लिए मंदिर प्रबंधन ने नियम जारी कर दिया है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर पोस्टर चस्पा कर फैशनेबल छोटे कपड़ों पर रोक लगा दी गई है। मर्यादित वस्त्रत्तें से ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिया जाएगा। विगत दिनों विभिन्न मंदिरों में उठ रहे विवाद के बाद अब वृंदावन के सप्त देवालयों में शुमार राधा दामोदर मंदिर ने भी मर्यादित वस्त्रत्तें से ही दर्शन करने का नियम जारी कर दिया है।