मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को सन्न कर दिया है।
अब इस घटना पर बॉलीवुड के कई सारे सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही न्याय की मांग की है। अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अक्षय कुमार ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर दुख जाहिर करते हुए और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे।’
उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हे, “मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुईय शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं. डियर भारतीय/इंडियनंस हम यहां कब पहुंचे?”
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हिंसा को कंट्रोल करने में सरकार की विफलता की ओर इशारा किया और सवाल किया कि क्या मणिपुर में अत्याचारों को रोकने वाला कोई नहीं है. उन्होंने लिखा, “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें!”
सोनू सूद ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि मणिपुर के वीडियो ने सभी की झकझोर दिया है। यह मानवता थी जिसकी परेड की गई थी।.महिलाओं की नहीं. सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे रखते हैं। ऐसे में ये वीडियो देखने के बाद वह भी खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए।
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले कई दिनों से हिंसा की आग दहक रही है। पिछली 3 मई से इंफाल घाटी में दो समुदायों मेइती और कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक कईं लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच अब मणिपुर से दो महिलाओं को प्रताड़ित करने व नग्न घुमाने का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।
बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो चार मई का है।