मणिपुर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक भाजपा नेता और पूर्व सैनिक को अरेस्ट किया है। आरोपी को सीमावर्ती इलाके मोरेह से पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 36 वर्षीय हेमखोलाल के रूप में की गई है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की टेंग्नौपाल यूनिट के कोषाध्यक्ष हैं। इसके अलावा मेट के मौलसांग गांव के प्रमुख और मेट जनजाति संघ (एमटीयू) के वित्त सचिव भी हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने सोमवार की रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के बाद प्रदेश भाजपा के सीनियर उपाध्यक्ष एन. निंबस सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकारिणी ने मेट की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपनी आपात बैठक में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
बता दें कि टेंग्नौपाल जिले के मोरेह के सब रिजनल पुलिस ऑफिसर आनंद कुमार की बीते वर्ष 31 अक्टूबर को ईस्टर्न शाइन ग्राउंड में ड्यूटी के दौरान एक स्नाइपर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी ड्यूटी हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए ईस्टर्न शाइन ग्राउंड में लगाई गई थी, उस समय एसडीपीओ को गोली मार दी गई और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि भाजपा नेता और पूर्व सैनिक की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए रिहाई की मांग की। जबकि इंफाल घाटी में मामले की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।