मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के बाद से तनाव फिर से बढ़ गया है। इस बीच बुधवार को कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। उग्र भीड़ ने बीजेपी के मंडल कार्यालय को भी निशाना बनाया। वहीं उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक थौबल जिले में छात्रों की हत्या को लेकर प्रदर्शन हो रहा था। इसी बीच बड़ी संख्या में लोग मंडल बीजेपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उसके गेट को नष्ट कर दिया। साथ ही खिड़कियां तोड़ डालीं। कुछ देर बाद उन्होंने वहां पर आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान वहां पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के मुताबिक भीड़ को काबू में करने के लिए उन्हें आंसू गैस के गोले दागने पड़े। साथ ही हवाई फायरिंग भी हुई।
वैसे बीजेपी दफ्तर को निशाना बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। जून में जब राज्य में हालात बिगड़े थे, तो तीन बीजेपी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई थी।दरअसल 6 जुलाई को दो मैतेई छात्र लापता हुए थे। हाल ही में जब सरकार ने इंटरनेट से बैन हटाया, तो उनके कई वीडियो और फोटो सामने आए। साथ ही ये बात भी साफ हो गई कि दोनों की हत्या कर दी गई है। इसके बाद से राज्य में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया। जिसको देखते हुए 1 अक्टूबर तक राज्य में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई।
घटना को लेकर इंफाल में मंगलवार को बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस दौरान रैफिड एक्शन फोर्स ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें 45 से ज्यादा छात्र घायल हुए। हालांकि कुछ देर बाद हालात को कंट्रोल में कर लिया गया था।