हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 29 जून को दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हो गए। राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर दौरे पर रहेंगे। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी राहत शिविरों में जातीय हिंसा के कारण बेघर हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं, अपने दौरे के दौरान इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से मणिपुर के लिए रवाना हो गए। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी इंफाल तथा चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से मणिपुर के लिए रवाना हुए।
राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल तथा चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। pic.twitter.com/mqWKcjMehT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे।