मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर आज विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे। इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुई दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज हम सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे।’ सूत्रों के मुताबिक इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और INDIA गठबंधन पार्टियों के 20 सांसद आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे। इस बीच सभी सांसद मणिपुर की स्थिति को लेकर अपनी बात रखेंगे।
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम आज राष्ट्रपति से मिलेंगे। हम राष्ट्रपति के ध्यान में मणिपुर की स्थिति और राज्य की यात्रा के अपने अनुभवों को सामने लाना चाहते हैं। बता दें कि विपक्षी गठबंधन के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी स्थिति का पता लगाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर गया था।
विपक्षी दलों के सांसदों ने जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा किया था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल चूड़चंदपुर में राहत शिविरों में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिला।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का दल मणिपुर गया था। माना जा रहा है कि विपक्षी नेता प्रतिनिधिमंडल के दौरे के आधार पर तैयार की गई अपनी एक रिपोर्ट सौंपने के साथ मणिपुर में हालात सामान्य करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने के सुझाव भी राष्ट्रपति को सौंपेंगे। आईएनडीआईए की ओर से राष्ट्रपति को मणिपुर पर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसमें राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी शामिल रहेगा।
आज सदन शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। बार-बार विरोध होने के कारण सदन को दोपहर दो बजे तक स्थिगित कर दिया गया। बता दें कि सरकार दिल्ली अध्यादेश पर आज ही सदन में बहस कराना चाहती है। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ने समय भी तय कर दिया हैं।