मेष : प्रॉपर्टी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, बड़े लोग साॅफ्ट तथा हमदर्द बने रहेंगे,शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: किसी सज्जन मित्र की मदद के कारण आपकी भागदौड़ अच्छा रंग दिखा सकती है, आपके संपर्क में आने वाला हर कोई आपका लिहाज करेगा।

मिथुन: सितारा धन लाभ वाला, आपकी कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग, भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हाई मोरेल के कारण हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

सिंह: चूंकि आम सितारा पेचीदगियों तथा कम्पलीकेशंस बढ़ाने वाला होगा इसलिए कोई भी काम-कोशिश बेध्यानी से न करें।

कन्या : सितारा ड्रिंक्स, कैमिकल्स, इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, मैन पावर बाहर भेजने का काम करने वालों के लिए कारोबारी लिहाज से अच्छा।

तुला : किसी अफसर के साॅफ्ट रुख के कारण राजकीय कामों में आपकी पैठ-बोलबाला बना रहेगा, प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।

वृश्चिक: भागदौड़ करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

धनु : सितारा पेट के लिए कमजोर, शीत वस्तुएं भी परहेज के साथ इस्तेमाल करनी सही रहेंगी, वैसे नेक कामों में ध्यान।

मकर: व्यापार कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

कुम्भ : किसी महिला के कारण आपकी टैंशन-परेशानी बढ़ने का डर, न तो सफर करें और न ही किसी पर भरोसा करें।

मीन: आम सितारा सुदृढ़ जो आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को कुछ आगे बढ़ा सकता है, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights