सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के नगालैंड से बने फर्जी शस्त्र लाइसेंस की जांच से मुख्तार गिरोह और शस्त्र अनुभाग की मिलीभगत के रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में सामने आया है कि एक ही समय पर नगालैंड से कई लाइसेंस बने जो यूपी के कई जिलों में ट्रांसफर कराये गये। इसी कड़ी में एसटीएफ ने अब लखनऊ के अलावा मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी समेत कई लोगों के शस्त्र लाइसेंस का ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। इस मामले में शनिवार को एसटीएफ टीम कई तथ्य जुटाने में लगी रही।