मंसूरपुर । स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मंसूरपुर के मेधावी छात्र अविश राठी पुत्र अवनीत राठी, ग्राम दुधाहेडी, मुजफ्फरनगर ने jee mains ( जे ई ई मैंस) की परीक्षा 98.2% अंको के साथ पास कर विद्यालय एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अविश राठी को NIT कुरुक्षेत्र के लिए चयनित किया गया है । विद्यालय में अविश राठी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कूल प्रबंधक संजीव राठी जी व स्कूल प्रधानाचार्या तरुणा चौधरी ने अंगवस्त्र और ट्रॉफी देकर अविश राठी को सम्मानित कर अन्य विद्यार्थियो का मनोबल बढ़या। इस अवसर पर बोलते हुए संजीव राठी ने कहा की यदि प्रत्येक विधार्थी एक लक्ष्य के साथ पूरे लगन और मेहनत से तैयारी करे तो 100% सफलता मिलती है। प्रधानाचार्या तरुणा चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की सफलता की एक मात्र कुंजी निरंतर प्रयास और कडी मेहनत ही है जो प्रत्येक विधार्थी को उसके लक्ष्य तक लेकर जाती है।
अविश राठी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और सभी सम्मानित अध्यापकों को दिया।
अविश राठी ने कहा की सभी छात्र छात्राओं को अपने माता पिता और सभी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि जीवन का मूल आधार शिक्षक ही है।