सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इसने सहारनपुर रेलवे स्टेशन के बाहर मंदिर में स्थापित शिवलिंग के नाग देवता को ही चोरी कर लिया था। इस युवक की हरकत तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी लेकिन इसका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा था। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपी युवक को चांदी के नागदेवता के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब इस युवक को सर्विलांस के जरिए ट्रैक किया तो पता चला कि बड़ी ही होशियारी के साथ इसने घटना को अंजाम दिया और फिर ट्रेन में बैठकर देहरादून चला गया। इसने चोरी किए हुए नाग देवता को बेचने की भी कोशिश की थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसे पकड़ लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पकड़े गए युवक पर पूर्व में भी मुकदमें हैं। इसने हरिद्वार और देहरादून में भी पहले तीन मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके कब्जे से चोरी किए हुए करीब दो लाख रुपये कीमत के चांदी के नाग देवता समेत एक तमंचा और चोरी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में भावनात्मक कहानी भी बताई है। इसने पुलिस को बताया कि इसकी मां की हालत खराब है। आंखों का ऑपरेशन कराना है। इसलिए पैसों की जरूरत थी और मंदिर में चोरी कर ली। एसपी सिटी ने बताया कि मंदिर से जो नागदेवता इसने चोरी किए थे उनकी बाजार में कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के बीच है।