‘सनातन धर्म’ पर विवादित बयान देने वाले डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में इंदौर के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अलग ढंग से उनके खिलाफ प्रदर्शन किया है, जो कि चर्चा के घेरे में आ गया है।
इन लोगों ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदयनिधि स्टालिन की फोटो लगा दी है, जिससे भक्त उदयनिधि के फोटो पर पैर रखकर, जूते पोंछकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।
इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिस पर लोग स्टालिन के खिलाफ लगातार कमेंट भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह का ये पहला विरोध प्रदर्शन है।
महाराष्ट्र में उदयनिधि स्टालिन पर इस बयान की वजह से केस भी दर्ज किया गया है। इस बारे में एक दिन पहले ही मीरा रोड पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी थी। उदयनिधि स्टालिन पर हेटस्पीच देने के जुर्म में 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज किया गया है। मालूम हो कि इससे पहले जूनियर स्टालिन पर इसी मामले में दिल्ली में भी केस दर्ज हो चुका है।
दरअसल हाल ही में उदयनिधि तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एसो. के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने भरे मंच से कहा कि ‘मैं उन लोगों में शामिल हूं जो सनातन धर्म का विरोध नहीं करते है बल्कि उसका खात्मा करने में यकीन करते हैं, मेरे हिसाब से सनातन धर्मं मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया जैसा है, जिसका विरोध नहीं करना है बल्कि इसको जड़ से खत्म करना है।’
उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर जब बवाल मच गया तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ‘उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बयान को गलत ढंग से दिखाया गया। उनका मतलब सनातन धर्म में व्याप्त बुराईयों की ओर था, ये धर्म महिलाओं और दलितों के साथ भेदभाव करता है इसलिए वो उसके उन्मूलन की बात कर रहे थे लेकिन भाजपा ने इसे गलत ढंग से प्रसारित कर दिया।’
उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर तो भाजपा बुरी तरह से भड़की हुई है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा था कि ‘उदयनिधि स्टालिन तो सनातन धर्म को मानने वालों के नरसंहार की बात कर रहे हैं।’