अयोध्या: भगवान श्री रामनगरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, दरअसल यहां उस वक्त हड़कंप मच गया जब जोगी वीर मंदिर परिसर में नाबालिग किशोरी का शव लटका मिला परिजन रातभर किशोरी का तलाश कर रहे थे। सुबह मंदिर में ग्रामीणों ने शव देखा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं इस को लेकर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि मंदिर में शव की सूचना पर पुलिस पहुंची। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पष्ट होगा की हत्या या आत्महत्या है। परिजन की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।
बताया गया कि 16 वर्षीय प्रीति पुत्री बरसाती बीती रात खाना खाने के बाद घर से निकली जिसका परिजन ने काफी खोजबीन किए जाने के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सुबह जब थाने के लिए आ रहे थे तो पता चला की जोगी वीर बाबा स्थान पर एक किशोरी फांसी के फंदे से झूल रही है। वहां पहुंचने पर परिजन के द्वारा पहचान की गई और पुलिस को सूचना दी गई।