दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) ने हाल ही में मुख्य सचिव नरेश कुमार (Naresh Kumar) से कहा था कि वह बिजली विभाग को डीईआरसी का परामर्श मंत्रिपरिषद के समक्ष रखने के निर्देश दें और इस पर 15 दिन के भीतर निर्णय लिया जाए. इस पर दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को विधानसाभा में बजट सत्र के दौरान बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव पर आरोप भी लगाया है. आतिशी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुख्य सचिव और अधिकारियों की ओर से षड्यंत्र रचा जा रहा है. बिजली कंपनियों से सांठगांठ करके सब्सिडी रोकने की कोशिश हो रही है और इसे उपराज्यपाल शह दे रहे हैं.