लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हथकरघा और पावरलूम उद्योग से युवाओं को जोड़ने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को मंजूरी दे दी।
एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को अनुमोदित किया गया।
बयान के मुताबिक इस योजना से राज्य के हथकरघा पावरलूम बुनकरों को लाभ होगा। योजना के तहत बुनकरों को अपने पारंपरिक हथकरघा और पावरलूम को ‘अपग्रेड’ करने में मदद की जाएगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्रिपरिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों के लिए ‘अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत ‘फ्लैट रेट’ योजना को भी मंजूरी दे दी।
बयान के मुताबिक मंत्रिपरिषद ने अटल नवीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन-2.0 (अमृत-2.0) योजना के तहत ‘गाजियाबाद सीवरेज योजना (करहैड़ा जोन)’ से सम्बन्धित परियोजना को भी मंजूरी दे दी।