उत्तर प्रदेश में आजकल सभी राजनितिक दल नगर निकाय के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके बीच पहुंचना शुरू कर दिया है और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यूपी के मुरादाबाद की पाकबड़ा नगर पंचायत में तो समाजवादी पार्टी के एक नेता मो. याकूब मंच से महिलाओं के बीच भाषण देते देते रो पड़े।
मो. याकूब मंच से बिलख-बिलख के आंसू बहाने लगे। नेताजी रो रो कर भाषण दे रहे थे तो उनके कुछ कार्यकर्ता उनकी पीठ थप थपा रहे थे। कुछ नेताजी के सिर और चेहरे पर हाथ फेर कर उनका हौंसला बढ़ा रहे थे। नेताजी महिलाओं से अपनी इज्ज़त रखने की गुहार लगाते दिखाई दिए। समाजवादी पार्टी के नेता ने मंच से कहा कि आप चुनाव में मेरी इज्जत रख लेना। मैं चुनाव में आपके हक की लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं।
समाजवादी पार्टी के नेता मो. याकूब ने कहा कि आप मुझे वोट दें। आप अपनी बेटियों को डॉक्टर, वकील और जज बनाएं ताकि वह हमारे लिए हक की लड़ाई लड़ सकें। समाजवादी पार्टी के मंच से नेता जी के रोने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम प्रॉपर्टी डीलर और सपा नेता मो याकूब और उनकी पत्नी रेशमा ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ बुलाया था जिसमे महिलाओं को संबोधित करते हुए नेताजी इमोशनल होकर रोने लगे।
बता दें कि इससे पहले अयोध्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इसके बाद पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं।