उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार देर रात करीब 11 बजे भयानक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल बताएं जा रहे हैं। हादसा खुटार-गोला रोड पर हुआ। जहां सड़क किनारे खड़ी वाल्वो बस को डंपर ने टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार सीतापुर से पूर्णागिरी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को बजरी से भरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद डंपर बस पर ही पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही 11 लोगों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि खुटार-गोला रोड पर ढाबे के बाहर श्रद्धालुओं की एक वाल्वो बस खड़ी थी, जिसको बजरी से लदे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे करीब 20 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनको तुरंत खुटार सीएचसी उपचार के लिए लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
हादसे के बाद बचाव कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बस में सवार लोग सीतापुर जिले के सिंधौली क्षेत्र के गांव बड़ाजटहा थाना कमलापुर के रहने वाले थे, जो कि पूर्णागिरी माता के दर्शन को जा रहे थे। बस में करीब 70 लोग सवार थे।
दरअसल, खुटार कस्बे के तिकुनियां चौराहे से गोला की ओर दो किलोमीटर पर एक ऋषि ढाबा है। जहां लखीमपुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस थोड़ी देर के लिए रूकी थी। बस के रूकने पर कुछ लोग उतर कर खाना खाने चले गए, जबकि ज्यादातर लोग बस में ही बैठे थे। तभी खुटार की तरफ से आए डंपर ने खड़ी बस में टक्कर मार दी और इसके बाद बस पर ही पलट गया। हादसा के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्रेन बुलवाई और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए राहत-बचान अभियान शुरू किया। कुछ लोगों को खींच कर बाहर निकाला गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्क कते बाद क्रेन की मदद से डंपर को बस के ऊपर से उठा कर किनारे किया और फंसे हुए लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया।