उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
यह हादसा विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने हुआ। यहां पर आज सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 10 घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से सभी को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है। जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में 15 लोग सवार थे। सुबह पांच बजे के करीब खम्हरिया दमुआन गांव के सामने मिर्जापुर की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक कल्लू चौहान पुत्र स्व श्रीनाथ (60), फोटो देवी पत्नी राधेश्याम (52), रेशमा पत्नी मुलायम (28) की मौके पर मौत हो गई। हादसे का शिकार सभी लोग थानापुर थाना सराय मेमराज, प्रयागराज के हैं। पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।