उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 4 महिलाएं 1 पुरुष शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी और एक बस बघौली से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी तभी दोनों में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि भीषण हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने चार घायलों की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

भीषण सड़क हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में हुआ। बताया जा रहा है कि दिग्विजयसिंह की बारात शिवराजपुर गई थी जहां से बोलेरो वापस आ रही थी। बघौली से बारातियों को लेकर वापस जा रही बस में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो सवार सीमा 40, प्रतिभा 32 व प्रतिभा 42 निवासी सेउडही माधौगंज व रामलली निवासी खेरवा पुरबावा व शुभम गौरी नगर कुरसठ की मौत हो गई। इस हादसे में विमला, केशव ,शौर्य, अजय और रामहर्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights