लखनऊ। सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी जिससे चंद्रशेखर आजाद घायल हो गए। वहीं घटना के बाद क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ फेसबुक पेज पर एक धमकी भरा पोस्ट जारी किया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि हमले की जानकारी चार दिन पहले ही दे दी गई थी। क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ फेसबुक पेज पर धमकी देते हुए लिखा गया कि चंद्रशेखर को अमेठी के ठाकुर मारेंगे…..मारेंगे वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर मारेंगे’ इस बार बच गया अब दोबारा नहीं बचेगा।यह हमले के तुरंत बाद ही पोस्ट किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया, ‘‘आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई। इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गये।” मांगलिक ने बताया, ‘‘घायल चन्द्रशेखर को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। अस्पताल में भी आजाद की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ।
अधिकारी ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है एवं उनकी तलाश की जा रही है। हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों की संख्या चार से पांच के बीच हो सकती हैं । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।