इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक खबर से बड़ी हलचल मच गई है। खबर यह है कि भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। खबर यह भी है कि वें राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने इस आश्य का एक बयान दिया है कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जल्द ही संसद के अंदर होंगे। उनके इस बयान के अनेक कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद रावण समाजवादी पार्टी व-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की तरफ से RLDके टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
शुक्रवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर भीम आर्मी का प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी पहुंचे। भीम आर्मी चीफ के इस प्रदर्शन का मकसद दलितों और वंचितों की आवाज बुलंद करना है। साथ ही चंद्रशेखर आजाद रावण के ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना का पर्दाफाश कराने की भी भीम आर्मी की पुरजोर मांग है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके नेता के ऊपर जानलेवा हमला किसी बड़ी साजिश के तहत हुआ है। सरकार न तो उस साजिश का खुलासा कर रही है और न ही चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान कर रही है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौैधरी ने कहा कि जल्द ही भाई चंद्रशेखर आजाद संसद के अंदर नजर आएंगे। जयंत चौधरी के इस बयान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बयान की हर कोई अलग-अलग ढंग से समीक्षा कर रहा है। अनेक समीक्षक इस बयान के ‘बड़े’ मायने निकाल रहे हैं।