उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को कच्चे मकान की दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबकर एक लड़की की मौत हो गई।
कोतवाली शहर थाना प्रभारी (एसएचओ) जीत कुमार ने कहा कि यह घटना थाना कोतवाली इलाके के निजामतपुरागंज गांव की है। 20 वर्षीय मदीहा हादसे के वक्त अपने कच्चे मकान में चारपाई पर लेटी थी, तभी बारिश के कारण घर की कच्ची दीवार का मलबा उसके ऊपर गिर गया।
इस हादसे में लड़की की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दीवार का मलबा जब तक हटाया गया तब तक मदीहा की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।