भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के लगातार पांच दिन से जारी धरने के बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी गठित की है, जो रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के हर दिन के काम को सुचारू रूप से चलाने का काम करेगी। आईओए ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को इस तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल में शामिल किया है। तीसरा मेंबर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज होंगे। इनका नाम अभी तय नहीं है। आईओए ने जो कमेटी गठित की है उनको एथलीटों के चयन, इंटरनेशनल चैंपियनशिप के आवेदन जमा करना जैसे काम करने होंगे। उधर, पहलवानों के धरने का समर्थन करने हरियाणा और पश्चिमी यूपी की कई खाप पंचायतें जंतर-मंतर पहुंचीं है। पहलवानों का पक्ष लेते हुए पंचायतों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

उधर, दंगल गर्ल इंटरनेशनल रेसलर गीता फोगाट भी पहलवानों के समर्थन में आ गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं। उनकी बहन बबीता फोगाट भी यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी पर सवाल खड़ी कर चुकी हैं। इसी बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ मैं 12 घंटे बैठा। उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। पहलवानों के कहने पर ही बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया। हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। किसी भी थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज करा सकता है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। मोदी सरकार हमेशा खिलाडिय़ों के साथ खड़ी रही है। हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे।

नई दिल्ली। वर्ष 2014 में लखनऊ में पहलवानों के लिए आयोजित राष्ट्रीय शिविर में मौजूद रहे फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मलिक के मुताबिक, उस नेशनल कैंप में कम से कम तीन जूनियर महिला पहलवानों ने कथित रूप से उन्हें बताया कि उन्हें ‘रात में बृजभूषण से मिलने के लिए कहा गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights