उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की कई मुद्दों को लेकर सोमवार को महापंचायत होगी। इस महापंचायत में प्रदेश भर से किसान इकट्ठा होंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि इसमें किसानों के मुद्दों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसानों के मुद्दों को लेकर भाकियू एक बार फिर से सड़कों पर उतर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी के मद्देनजर लखनऊ के ईको गार्डन में महापंचायत आयोजित की गई है। राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वादे पूरा नहीं किए हैं। सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा एमएसपी पर गारंटी का है। इसके अलावा गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान का है। मुफ्त में बिजली देने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ है। इस तरह कई अन्य मुद्दों को भाकियू की महापंचायत में उठाया जाएगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights