प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप पर उन्हें ट्रोल करना मालदीव को इतना भारी पड़ेगा उसने कभी सोचा नहीं था। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत से मालदीव जाने वाले पर्यटकों में पिछले तीन दिन के दौरान 30 प्रतिशत तक गिरावट आ चुकी है। इस बात की पुष्टी पर्यटन से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज के निदेशक माधव ओझा ने दी है। उन्होंने बताया कि भारत से मालदीव के लिए सीधी उड़ानों में 20 से 30 प्रतिशत कैंसिलेशन की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि मालदील घूमने के लिए जनवरी से अप्रैल का महीने बेस्ट माना जाता है।
वहीं, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन आदि के बयानों के बाद बुकिंग में भी 20 प्रतिशत तक कमी आई है। माधव के अनुसार लोग नई जगहों को तलाश रहे हैं। इसका फायदा लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार को मिलेगा।
भारत के खिलाफ मालदीव के नेताओं के बयानों से नाराज जो लोग अपनी मालदीव यात्रा रद्द करना चाहते हैं, यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी थ्रिलोफीलिया ने उन्हें 100 प्रतिशत रिफंड देने की घोषणा की है। उन्हें इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि टिकट पर रिफंड की सुविधा आने वाले महीनों के लिए निर्धारित यात्राएं रद्द करने पर भी दी जा रही है। कंपनी अधिकारी ने कहा-लोग यहां मानसिक शांति के लिए जाते हैं, यह सुनिश्चित करना कंपनी का भी काम है।