श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले पर जमकर भड़कते हुए आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से तो क्रिकेट खतरे में पड़ सकता है।
एशिया कप में किसी मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए सुपर फोर चरण के मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान जोड़ दिया गया था। इस मैच का नतीजा भी रिजर्व दिन पर निकला था।
सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया। रणतुंगा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवाल उठाने के लहजे में कहा, ‘आप एशिया कप लें। टूर्नामेंट से पहले आपके पास नियम हैं, लेकिन उस एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले, उन्होंने नियम बदल दिए। एशियाई क्रिकेट परिषद कहां है? आईसीसी कहां है ?’
रणतुंगा ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के नियमों को एक या दो टीमों के अनुरूप बदलने से खेल खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए आईसीसी और एसीसी की आलोचना की। विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, ‘जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं। इससे भविष्य में काफी नुकसान होगा।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वे (अधिकारी) सिर्फ पद पर बने रहना चाहते हैं। पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हैं क्योकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा।’
रणतुंगा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच को रिजर्व दिन मिल जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।