पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने गोवा में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। पाक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 और 5 मई को भारत दौरे पर आ रहे हैं। पाक के विदेश मंत्री गोवा में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बता दें, वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद यह किसी सत्तारूढ़ पाकिस्तानी नेता की पहली भारत यात्रा होगी।
गौरतलब है कि. बिलावल भुट्टो के भारत यात्रा को लेकर पाकिस्तान ने अब तक कोई भी साफ राय नहीं रखी थी। पड़ोसी मुल्क का कहना था कि बिलावल भारत आएंगे या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने साफ किया है कि वो भारत आ रहे हैं।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज बलोच ने कहा कि, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसलिए बैठक में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने उन्हें एससीओ बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। बलूच ने ये भी कहा कि, बैठक में हमारी भागीदारी एससीओ चार्टर तथा प्रक्रियाओं के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और पाक द्वारा अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं के महत्व को दर्शाती है।’
अगले महीने 4-5 मई को भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक होने वाली है। इस संगठन में चीन , रूस , कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान , किर्गिस्तान और तजाकिस्तान शामिल थे। बाद में इसमें भारत और पाकिस्तान को भी शामिल किया गया। इस बार SCO की बैठक भारत में होना तय हुआ तो पाकिस्तान ने इस पर ऐतराज जताया। अब खबर है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी बैठक में शामिल हो रहे हैं। वो शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में आएंगे।
जानकारी के लिए बता दें, 2014 के बाद किसी पाकिस्तानी नेता का ये पहला भारत दौरा है। बीते 9 वर्षों में कोई पाक नेता भारत यात्रा पर नहीं आया। फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत के युद्धक विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को उड़ा दिया था। जिसके बाद भारत-पाक के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए थे।