बरेली। भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम के धुआंधार प्रचार से वार्डों में चुनावी माहौल गरमा गया है। स्थानीय पार्षद प्रत्याशी और भाजपा मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने छह वार्डों समेत एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों में डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में कमल निशान पर वोट देने की अपील की गई। निवर्तमान महापौर उमेश गौतम का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर और पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।
भाजपा के चुनाव प्रचार ने पहले ही दिन से अन्य दलों को पीछे छोड़ दिया। पहले ही दिन भाजपा प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम दो चरणों में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। बृहस्पतिवार को भी प्रथम चरण में सुबह 7.30 से 10.30 बजे और द्वितीय चरण में शाम चार से रात 11 बजे या उसके बाद मतदाताओं से घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगे गए। चुनाव पूर्व टिकट के प्रबल दावेदार डॉ. अनिल शर्मा और गुलशन आनंद के अलावा वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भाई अनिल कुमार एडवोकेट ने भी महापौर उमेश गौतम के पक्ष में वोट मांगे। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब ट्रिपल इंजन में तब्दील होगी। भाजपा भारी बहुमत से नगर निगम में दोबारा चुनाव जीतेगी। वार्ड 49 शास्त्री नगर में पार्षद प्रत्याशी विनोद राजपूत के नेतृत्व में बर्फखाना, बांके की छावनी, प्रभा सिनेगा के निकट महापौर प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम ने डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। वार्ड 46 गांधीपुरम में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी रामपाल गंगवार, सैदपुर हाकिंस में प्रत्याशी नवल किशोर और निवर्तमान पार्षद दीपक सक्सेना की अगुवाई में मतदाताओं से 11 मई को कमल चुनाव निशान पर वोट देकर मोदी-योगी के हाथ मजबूत करने की अपील की। द्वितीय चरण में शाम चार बजे भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम का काफिला मलूकपुर पहुंचा। यहां प्रत्याशी नीरज कुमार वार्ड 56 कुंवरपुर में सागर मौर्य और वार्ड 38 बेनीपुर में पार्षद प्रत्याशी हर्ष कुमारी ने मतदाताओं से जनसंपर्क का मोर्चा संभाला। इन स्थानों पर उमेश गौतम का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि नगर निगम में इस बार भाजपा की सरकार बनी तो स्मार्ट सिटी के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। पांच साल में बरेली देश के स्मार्ट शहरों में शामिल होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights