आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र में भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष के साथ चौकी प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर दी। घटना की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन समेत तमाम भाजपाई मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष शशिकांत अवस्थी ने बताया की वो अपने एक साथी की एक्टिवा पर बैठकर घटिया क्षेत्र में अपना मतदान करने जा रहे थे। पोलिंग बूथ के पास उन्हें कार्यकर्ताओं ने कहा की वोटिंग करने के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। ऐसे में वो एक्टिवा से उतर जाए और साथी को मोबाइल देने लगे। इतने में घटिया चौकी प्रभारी उदय वीर सिंह एक अन्य दरोगा और फोर्स के साथ आए और अभद्रता करते हुए एक्टिवा हटाने को बोले।

पीड़ित शशिकांत का आरोप है की एक्टिवा साथी ले जा रहा था पर दरोगा तब भी गाली गलौच कर रहे थे और विरोध करने पर पुलिस ने उन पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एक नाबालिग वहां फोन पर बात कर रहा था तो उसे भी पुलिस ने पीट दिया।
पीड़ित शशिकांत ने बताया की दरोगा उदयवीर सिंह कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी शशि शिरोमणि के पक्ष में चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उनका आरोप है की पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के एजेंटों को मोबाइल तक ले जाने दिया जा रहा था और उनके कहने पर वोट डलवाए जा रहे थे। चौकी प्रभारी पार्षद प्रत्याशी के होटल में ही रहता है और अभी उसके परिवार की एक शादी पार्षद प्रत्याशी के मैरिज होम में प्रत्याशी के खर्च पर हुई थी। दरोगा कांग्रेस प्रत्याशी का चमचा बना हुआ है।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और महानगर अध्यक्ष भानु महाजन भी मौके पर आए। महानगर अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह को मामले से अवगत कराया। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What do you like about this page?

0 / 400

Verified by MonsterInsights