उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक किराएदार की हत्या और उसकी बेटियों के साथ दुराचार मामले में भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।पुलिस की किरकिरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाल रवि राय और 13 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसके बाद इस मामले की चर्चा जोरों पर है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने आज एक आदेश में सदर कोतवाल रवि राय सहित 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नगर के एक भाजपा नेता पर हत्या और दुष्कर्म जैसे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद नेता को गिरफ्तार किया गया था। जिसे एक व्यक्ति के सुपुर्दगी में देकर पुलिस ने छोड़ दिया। जैसे ही आरोपी नेता को पता चला कि छेड़खानी के संबंध में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज होने वाला है। आरोपी भाजपा नेता घर छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश के लिए एसओजी, स्वाट और कई थानों की पुलिस तलाश में जुटी है। इसके तत्काल बाद 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने के बाद इसे भाजपा नेता के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मासूम रजा राही ने किराएदार की बड़ी बेटी से दुष्कर्म और छोटी बेटी से छेड़खानी की। पिता ने आरोपी की इस हरकत का जब विरोध किया तो अज्ञात स्थान पर ले जाकर पिता की हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता के विरुद्ध छेड़छाड़, दुष्कर्म, हत्या, एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले सदर कोतवाल रवि राय और 13 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights