उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बीते रविवार को कुछ महिलाओं ने मिलकर भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई कर दी। महिलाओं
में इतना गुस्सा था कि पीटते-पीटते नेता का कपड़ा तक फाड़ दीं। वहीं, इस घटना के बाद  भाजपा नेता के समर्थक की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के थाना टूंडला क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर सविता परिवार की एक धर्मशाला की जगह ​है। स्टेशन रोड पर एक धर्मशाला की कीमती जमीन है। जिसका टूंडली निवासी एक युवक द्वारा कुछ लोगों के नाम एग्रीमेंट कर दिया है। इसका विरोध नवल किशोर पुत्र रोशनलाल निवासी टूंडली द्वारा किया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ कई जगह इसकी शिकायत भी की है। बुधवार की सुबह नवल किशोर इस जमीन पर पहुंचा था कि सुनियोजित तरीके से पूर्व से वहां पर बैठे एक दर्जन महिला व पुरूषों ने नवल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली।

एसडीएम सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव भी पहुंच गए। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि धर्मशाला की भूमि को लेकर मारपीट हुई है। जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पीड़ित ने 10 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights