निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। मतदाताओं के बीच पैठ बढ़ाने को सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने को प्रभावी मतदाता सम्मेलन करने जा रही है। इन सम्मेलनों की शुरुआत आज से होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के तमाम मंत्री और वरिष्ठ नेता इन सम्मेलनों के जरिए जनता के बीच जाएंगे।
भाजपा प्रभावी मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से जनसंवाद करेगी। नगर निगम क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलनों के माध्यम से मोदी-योगी सरकारों की योजनाओं तथा नगर निकायों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर भाजपा प्रभावी मतदाताओं के बीच पहुंचेगी। मुख्यमंत्री सहित पार्टी के तमाम नेता सुशासन से यूपी की बदली तस्वीर तथा डबल इंजन सरकार में अंत्योदय के संकल्प को लेकर जाएंगे और योगी मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे।
पार्टी 8 अप्रैल से प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में यह सम्मेलन आयोजित करेगी। प्रदेश में 50 से अधिक प्रभावी मतदाता सम्मेलन कराने की योजना है। 8 अप्रैल को झांसी तथा कानपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे।
वहीं झांसी में होने वाले दूसरे सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा तथा गोरखपुर में आयोजित सम्मेलन को प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. अरुण कुमार सक्सेना संबोधित करेंगे जबकि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय फिरोजाबाद और पूर्व राज्यसभा सदस्य राम नारायण साहू आगरा में प्रभाव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 760 नगर निकायों में इसी महीने चुनाव की घोषणा होने की संभावना है। आयोग के अनुसार, राज्य में 760 नगर निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होने हैं।