टीवी सीरियल भाग्यलक्ष्मी से पहचान बनाने वाले आकाश चौधरी की कार का एक्सीडेंट हो गया है। आकाश शनिवार को उस वक्त हादसे का शिकार हुए जब वो अपनी कार से मुंबई से लोनावला जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहत की बात ये रही कि हादसे के वक्त स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी। ऐसे में आकाश को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के बाद आकाश ने एक बातचीत में कहा, भगवान का शुक्र है कि कोई चोट नहीं आई लेकिन इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद रातभर मुझे बेचैनी रही और नींद नहीं आई। आकाश ने कहा कि वो कुछ दिन छुट्टी मनाने के लिए लोना वाला जा रहे थे। आकाश ने ये भी बताया है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं करने का फैसला लिया। एक्टर ने कहा कि उनकी शिकायत से बेवजह गरीब ड्राइवर को परेशानी होती। भगवान ने मेरी जान बचा दी, यही बहुत है।