मुजफ्फरनगर। लखनऊ में होने वाली भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए जनपद से हजारों की संख्या में भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता नौचंदी ट्रेन से रवाना हुए। इस दौरान जनपद के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ मौजूद रही। ट्रेन में चढ़ने के लिए आपाधापी मची रही। नौचंदी एक्सप्रेस का स्टेशन पर रुकने का समय पांच मिनट है, लेकिन चैन पुलिंग के चलते ट्रेन 15 मिनट बाद चली। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ का फोर्स भारी संख्या में मौजूद रहा।
अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर की लखनऊ में महापंचायत होनी है। भाकियू तोमर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लखनऊ जाने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस के समय से पहले रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिली। ट्रेन आते ही भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं में चढ़ने के लिए 15 मिनट तक आपाधापी का माहौल बना रहा। ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट बाद चली। नौचंदी में 23, बोग्गी होने के बावजूद भी भारी भरकम भीड़ देखने को मिली। वही भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया की जनपद देहरादून, हरिद्वार,रुड़की, ऋषिकेश,गड़वाल, ओर अन्य जनपदों से आने वाले किसानों को ट्रेन से रवाना किए गए।।
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम मेहर तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, राष्ट्रीय कोषा अध्यक्ष श्रवण त्यागी, जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद मालिक, प्रदेश प्रभारी हबीब तुर्क एवं मोनू धीमान मौजूद रहे ।