कन्नौज में एक भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा नेशनल हाईवे 31 पर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जुनेदपुर कट के पास हुआ। शुक्रवार सुबह 6 बजे पंजाब से लेदर लादकर कोलकाता जा रहे ट्रेलर में डीजल कम हुआ तो ड्राइवर ने गाड़ी साइड में रोकी। फिर वह लोगों से पेट्रोल पंप की जानकारी लेने लगा। इस बीच पीछे से आ रही डीसीएम अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम के परखचे उड़ गए।
ये हादसा इतना भयानक था कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत से सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में डीसीएम चालक सोनू शर्मा, परिचालक संतोष कुमार, विपिन कुमार , प्रशांत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय पवन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से वाहन के केबिन में फंसे डीसीएम सवार पांचों लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।