दिल्ली में भजनपुरा में स्थित मंदिरों और मजारों को हटाने का काम शुरू हो गया है। लोग प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद रोड़ स्थित भजनपुरा इलाके में आज सुबह इसे हटाने की कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद लोग इसका विरोध करने लगे।
भजनपुरा में दिल्ली पुलिस ने मंदिर में पहले पूजा अर्चना की और इसके बाद मंदिर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठन के लोग यहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। मंदिर के साथ मजार को भी हटाने की कार्रवाई यहां की जा रही है।
यहां मजार को जेसीबी से हटाया जा रहा है जबकि हनुमान मंदिर को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनता है, भीड़ को हटाया जा रहा है।
गौर करने वाली बात है कि मंदिर को लेकर पीडब्ल्यूडी की ओर से नोटिस जारी किया गया था। पीडब्ल्यूडी की ओर से नोटिस जारी करके कहा गया था कि मंदिर को सड़क पर अवैध तरीके से बनाया गया है।
इस बाबत मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि अपना सामान हटा लें। अगर इसे हटाने में किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर कई साल पुराना है, इससे उनकी आस्था जुड़ी है, लिहाजा इसे तोड़ा ना जाए। बता दें कि वजीराबाद रोड पर मेट्रो लाइन का निर्माण हो रहा है, यहां सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है।
लेकिन रास्ते में मंदिर और मजार पड़ने से ट्रैफिक में काफी अवरोध पैदा होता है। इसी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने मंदिर को खाली कराकर इसे हटाना शुरू कर दिया है। मूर्तियों को भी शिप्ट किया जा रहा है।