राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में नकली शराब को जब्त किया है। खास बात यह है कि आरोपी कबाड़ियों से महंगी शराब ब्रांडेड की बोतले खरीद कर उन में खराब क्वालिटी की शराब भरकर और मजदूर लगाकर सस्ते दामों में बेच रहे थे।

आबकारी विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई लोग खराब क्वालिटी की शराब ब्रांडेड बोतलों में भरकर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं जिससे, लाइसेंस वाली दुकानों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने गुप्तचरों से संपर्क कर आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने ग्राहक बनाकर उनसे शराब खरीदने की बात कही।

इसके बाद पुलिस ने i20 कर से भारी मात्रा में शराब की बोतले बरामद की जिसकी कीमत करीब 275000 बताई जा रही है वहीं पुलिस ने एक वाहन भी जप्त किया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आबकारी विभाग की टीम में टीम में वर्षा उईके और कंट्रोलर आरजी भदौरिया शामिल से थे।

बता दे आबकारी विभाग ने प्रीमियम स्कॉच में सस्ती शराब भर कर बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब ₹3 लाख की महंगी स्कॉच की बोतले बरामद हुई है जिसमें सस्ती शराब बेचते जिसमें सस्ती भरी थी। ये स्कॉच की बोतल जानी वॉकर गोल्ड लेबल,डबल ब्लैक जानी वॉकर, इंद्री, सिंगल माल्ट, ग्लैन लैविट शामिल है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights