बरेली। अब श्रमिकों के बच्चे भी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ेंगे। इनका खर्चा योगी सरकार उठाएगी। बच्चों के पढ़ने रहने खाने की सभी व्यवस्था निशुल्क होगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी सरकार अटल आवासीय विद्यालयों में ऐसे बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही है।

कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज के अधकटा नजराना में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है। छात्रों को बेहतर संसाधन और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कक्षा छह में मंडल के श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिए जाएंगे। प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
प्रवेश परीक्षा 18 जून को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इसमें शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
उप श्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे है। ऑफलाइन, आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन पत्र कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और बदायूं के जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, श्रम विभाग और प्राथमिक विद्यालयों पर उपलब्ध हैं। पूर्ण आवेदन 31 मई शाम पांच बजे तक श्रम विभाग कार्यालय में जमा कराने होंगे।
प्रवेश परीक्षा 18 जून को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। चयन परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। दिव्यांग बच्चों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 80 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा। मानसिक क्षमता परीक्षण के 40 प्रश्न 50 अंक के, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण के 20-20 प्रश्न 25-25 अंक के होंगे। अभ्यर्थी को पांचवी पास और 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग का होना चाहिए। पिता का निर्माण श्रमिक पंजीकरण के तीन वर्ष हो चुके हों। श्रमिक परिवार दो बच्चे ही पात्र होंगे।
निर्माण श्रमिकों के साथ वह बच्चे भी आवेदन के पात्र होंगे। जिनके माता-पिता की कोविड के चलते मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) से आच्छादित बच्चे भी जिला प्रोबेशन कार्यालय में उक्त तिथि तक आवेदन जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में सह शैक्षणिक आवासीय विद्यालय में निशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन व बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, खेल व अन्य गतिविधियों में प्रोत्साहन, सुरक्षा के विशेष प्रबंध होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights