झारखंड के बोकारो जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब वे बरमैया पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले नूतनडीह गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान बादल राय और पार्थो राय के रूप में हुई है। दुमका जिले के कोलारकंद पंचायत क्षेत्र में उसी दिन हुई एक अन्य घटना में बिजली गिरने से 26 मवेशी भी मारे गए।