शनिवार रात दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर हॉस्पिटल में भीषण हादसा हो गया। यहां बच्चों के इस अस्पताल में भीषण आग लग से 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को एक पत्र लिख कर निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना की तेज़ी से जांच किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अफसरों या निजी व्यक्तियों के नाम और पदनाम प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने हादसे में बचाए गए बच्चों का सबसे अच्छे निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नवजात शिशुओं में से 12 को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से 6 की दम घुटने से मृत्यु हो गई, एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। मैंने स्वास्थ्य सचिव को फोन करने की कोशिश की लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे हैं…इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “नवजात शिशुओं में से 12 को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से 6 की दम घुटने से मृत्यु हो गई, एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। मैंने स्वास्थ्य… pic.twitter.com/vQ0sA6C8wn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024 ” data-loaded=”true”>
#WATCH दिल्ली: विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “नवजात शिशुओं में से 12 को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से 6 की दम घुटने से मृत्यु हो गई, एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर है। मैंने स्वास्थ्य… pic.twitter.com/vQ0sA6C8wn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
इधर सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।