क्या कभी आपने लोगों से चेन छीनने वाले वीआईपी स्नैचरों को देखा है। नहीं देखा तो आज आपको दिखाते भी हैं और मिलवाते भी हैं। ये स्नैचर वीआईपी तो हैं ही साथ ही एक परिवार के भी है। क्योंकि पकड़े गए स्नैचर के इस गैंग में बेटा सरगना है तो पत्नी, बहन और मां उसकी साथी…आपको यकीन नहीं हुआ होगा लेकिन यह सच है। संभल पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया है। मां, बेटा, बहू और बहन मिलकर गैंग गैंग चलाते हैं। ये जहां भी चैन छीतने थे वहां से फार्च्यूनर कार में बैठ कर फरार हो जाते थे।
दरअसल 18 अगस्त को गुन्नौर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठी महिला के गले से सोने की चैन लूट कर यह गैंग फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस गैंग की तलाश शुरू की। पुलिस को क्लू मिला की महिलाएं चेन लूटने के बाद पीछे से आई एक फार्चूनर कार में बैठ कर फरार हो गई थी। इसी के आधार पर जब CCTV की जांच शुरू हुई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और लोगों से छिनैती करने वाला एक पूरा परिवार ही पकड़ा गया।