बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल 13 मई 2023 को खत्म हो गया। भारतीय ओलंपिक संघ यानी Indian Olympic Association ने शनिवार 13 मई को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी WFI के सभी निवर्तमान पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से महासंघ के किसी भी प्रशासनिक समारोह में हिस्सा लेने और आर्थिक कामकाज पर रोक लगा दी। IOA ने बयान जारी करके कहा, “खेल मंत्रालय के 24 अप्रैल साल 2023 के आदेश का हवाला दिया है। IOA ने WFI से सभी दस्तावेज, खातों और विदेश में होने वाली या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भेजी जाने वाली एंट्री का लॉगिन, वेबसाइट संचालन तत्काल सौंपने को कहा है।
खेल मंत्रालय ने IOA की अस्थायी समिति को महासंघ के चुनाव कराने और उसके संचालन का जिम्मा भी सौंप दिया था। एक दिन पहले यानी 12 मई 2023 को बृज भूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस के पास अपने बयान दर्ज कराए थे, जिसमें उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया था। बृज भूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।