मुज़फ्फरनगर-जनपद की बडी नगर पंचायत मेंं शामिल बुढाना में सपा व भाजपा के बीच कडा मुकाबला देखने को मिला। आज सुबह सात बजे कडी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला। बुढाना में कुल 74.55 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरे जनपद में सबसे ज्यादा है। बुढाना कस्बे में 32940 मतदाता हैं। मुस्लिम मतदाओं केे संख्या हिंदू मतदाओं की संख्या से अधिक हैं। मुस्लिम मतदाता करीब 17600 तथा हिंदू मतदाता करीब 15300 हैं, जिसके लिए 36 मतदान केंद्र बनाएं गए है।
मतदान केंद्रों पर सुबह हिंदू मतदाताओं की अपेक्षा मुस्लिम मतदाताओं की अधिक भीड़ रही। 9 बजें तक 12.19 प्रतिशत वोट पड़े। 11 बजें मतदान प्रतिशत बढ़कर 26.48 प्रतिशत हो गया। 1 बजें 42.34 व 3 बजें मतदान प्रतिशत 56.12 हो गया। 5 बजे तक 67.49 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान कुछ मुस्लिम कुछ समुदाय के मतदाताओं ने चुपचाप मतदान किया। चुपचाप मतदान करने वाले मतदाता किसी भी प्रत्याशी के साथ घूमते नजर नही आए। मतदान करने में हिंदुओं का प्रतिशत भी कम नही रहा। मतदान का समय छह बजे तक होने के कारण सभी बूथों पर सही छह बजे गेट बंद कर दिये गये थे और जो मतदाता छह बजे तक बूथ के अंदर प्रवेश कर गये थे, उन सभी के वोट डलवाये गये। बुढाना नगर पंचायत में कुल 74.55 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पूरे जनपद में सबसे ज्यादा है।