बुढ़ाना: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल फोन, तमंचे और चोरी की एक बाइक बरामद की।
सीओ विनय गौतम और इंस्पेक्टर ब्रिजेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बसी तिराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वो पुलिस को देखते ही भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस को पीछा करते देख हवाई फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पीछा कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नदीम पुत्र मौहम्मद अली और इमरान पुत्र बाबू निवासी रियावली थाना रतनपुरी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 लूटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस बरामद किए। बरामद मोबाइल में से दो लूटे हुए मोबाइल फोन का मुकदमा बुढ़ाना कोतवाली पर दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि वे लगभग एक वर्ष से बुढ़ाना और सरधना क्षेत्र से मोबाइल फोन छीन रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।