संभल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें रोडवेज बस ने बाइक को रौंद डाला। रोडवेज बस के नीचे आने से बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पिता समेत 2 बेटों की जान चली गई। ये घटना संभल जिले के गुन्नौर की है।
दरअसल, मृतक हंसराज किसान के दोनों बेटे मनोज और मोहन नरौरा के इरीगेशन इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। सोमवार को किसान दोनों बच्चों को गांव से बाइक पर बैठाकर नरौरा ले जा रहे थे। नरौरा गंगा बैराज पुल पर आ रही बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे तीनों लोग सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।”
हादसे की सूचना मिलते ही पर पुलिस स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर अतर सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को लेकर CHC गुन्नौर लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। दूसरी तरफ, बस ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। साथ ही, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है।