यूपी की 10 राज्य सभा सीटों के लिए बीजेपी के 7 प्रत्याशियों ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। ये सभी यूपी के कोटे से राज्यसभा जा रहे हैं। इनमें नवीन जैन, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल पाल मौर्य, तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह प्रमुख हैं। इस मौके पर सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र मौजूद हैं। वहीं बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी मौजूद है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने बसंत पंचमी का दिन नामांकन के लिए चुना है। वसंत पंचमी का दिन काफी शुभ माना जाता है। कहा जा रहा है कि बीजेपी आठवां उम्मीदवार उतारकर समाजवादी पार्टी के तीसरे प्रत्याशी को रोकने के मूड में है। सपा की तरफ से जया बच्चन, अलोक रंजन और रामजी लाल सुमन ने पर्चा भरा है। लेकिन सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्ल्वी पटेल ने साफ कहा है कि अगर वोटिंग होती है तो वे सपा के खिलाफ मतदान करेंगी।
गौरतलब है कि सपा के तीन राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम आने से उसके सहयोगियों में नाराजगी देखी गई। अपना दल कमेरा वादी की विधायक पल्लवी पटेल ने जया बच्चन का नाम आगे देखते ही अपनी नाराजगी दिखाते हुए सपा से पूछा कि क्या ये ही आपका पीडिए है? उन्होंने सपा के पक्ष में वोट देने से इंकार भी किया था।