भाजपा ने इस बार मिशन-80 के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है। पार्टी के इस दावे की हकीकत तो चुनावी नतीजे बताएंगे मगर भाजपा अभी से पूरी शिद्दत के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गई है। लोकसभा क्षेत्रवार विस्तारक भेज चुकी भाजपा अब विधानसभावार लड़ाके उतारने की तैयारी में हैं। यह विस्तारक अब लोकसभा चुनाव होने तक तय क्षेत्रों में डेरा डालेंगे।