छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार से शुरू हुए सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ अभी भी जारी है। नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कल से शुरू हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए।
पुलिस के मुताबिक अब तक 8 नक्सलियों को मार गिराया है और 8 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी तो उसी वक्त वहां रुक-रुक कर गोलीबारी होने लगी। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर में सात नक्सलियों के मारे जाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा की है।