पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इसे सबसे बड़ी बरामदगी में से एक बताया जा रहा है।
बीएसएफ के अनुसार, जवानों को कलश गांव के पास एक खेत से प्लास्टिक की छह बोतलें मिलीं जिनमें 13.160 किलोग्राम हेरोइन थी। प्रवक्ता ने कहा, “बीएसएफ खुफिया शाखा द्वारा दी गई सटीक जानकारी और बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई के कारण सीमा पार से देश में तस्करी कर लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।